भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर: उत्कृषटता के 15 वर्षसमाचार


background

भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में अनुसंधान

भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में चल रहे अनुसंधान में अनेकों विषय समाहित हैं जो वास्तविक दुनिया की चुनौतियों तथा मौलिक महत्व के मुद्दों, दोनों से ही प्रेरित हैं। अंतर्विषयक रहना हमारा मूल सिद्धांत है तथा आमतौर पर हमारे कार्य में विभिन्न विषय के शोधकर्ता शामिल होते हैं जो अपने-अपने विषय की सीमाओं से परे जाकर एकसाथ कार्य करते हैं।

हमारे शोधकर्ता समूह में संकाय सदस्य, अभ्यागत विद्वान, पोस्ट-डॉक्टोरल अध्येता, अवरस्नातक तथा अधिस्नातक छात्र शामिल हैं जो संस्थान की अनुसंधान परियोजनाओं में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं। हमारी महत्वांकाक्षी विकास योजना और समावेशी संस्कृति बाहरी परिवेश में उपस्थित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, कौशल और बुद्धिजीवियों को भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में साथ मिल कर कार्य करने के लिए आमंत्रित करती है।

अनुसंधान स्पेक्ट्रा

Image

भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर विश्वस्तरीय अनुसंधान को बढ़ावा देता है जो आज समाज में सकारात्मक प्रभाव डालेगा तथा आने वाले कल में प्रौद्योगिकी के निर्माताओं और नायकों का निर्माण करेगा।


संस्थान विभिन्न भारतीय व विदेशी संस्थानों के साथ अपने मज़बूत रिश्ते बनाए रखता है जिससे भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर के अवरस्नातक छात्रों को गर्मियों में लघु अवधि के शोध कार्य करने के अवसर प्राप्त होते हैं। हमारा ग्रीष्मकालीन शोध कार्यक्रम (एसआरआईपी) 100 आवेदनों में लगभग 1 की चयनात्मकता के साथ छात्रों के बीच प्रमुख कार्यक्रम बन गया है।

अनुसंधान सुविधाएँ देखें पुस्तकालय

  • उदार समर्थन

    भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर संकाय सदस्यों को अनुसंधान आरंभ करने के लिए उदार रूप से समर्थन प्रदान करता है। प्रारंभिक धन की कोई सीमा तय नहीं है तथा अत्याधुनिक अवसंरचना प्राप्त करने के लिए अलग से बजट उपलब्ध

  • यात्रा व सम्मेलन

    भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में संकाय सदस्य व छात्र – अवरस्नातक व अधिस्नातक – दोनों को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने के लिए उदार रूप से समर्थन प्रदान किया जाता है। हम भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में कार्यशाला, स्कूल व सम्मेलन के आयोजन के लिए भी सहयोग देते हैं।

  • बदलाव लाना

    भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में वास्तविक दुनिया की चुनौतियां और मूलभूत महत्व के मुद्दों – दोंनो पर शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिसके समाज में दूरगामी प्रभाव होते हैं।

  • अवरस्नातक शोध

    भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में अवरस्नातक छात्रों को शोध में सक्रिय रूप से संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा पाठ्यक्रम में इसके लिए अनेक अवसर बनाए जाते हैं।

अनुसंधान प्रकोष्ठ

अनुसंधान व विकास क्षितिज

अनुसंधान झलकियां

अनुसंधान व विकास संवाद पत्र

भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर में नवीनतम

हमारी वर्तमान अनुसंधान गतिविधि की कुछ झलकियाँ निम्नलिखित हैं। हमारी अनुसंधान गतिविधियों, केंद्रों, प्रकाशनों, छात्र आईआर एंड पी परिषद तथा प्रायोजित शोध परियोजनाओं की अधिक जानकारी के लिए यहां देख|