भा.प्रौ.सं. गाँधीनगर: उत्कृषटता के 15 वर्षसमाचार


निदेशक

प्रो. रजत मूना दिसम्बर 03, 2022 से भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर के निदेशक पद पर कार्यरत हैं। भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर का कार्यभार संभालने से पहले वे भा॰प्रौ॰सं॰ भिलाई के निदेशक तथा प्रगत संगणन विकास केंद्र (सी-डैक) के महानिदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे 1991 से भा॰प्रौ॰सं॰ कानपुर में संगणन विज्ञान व अभियांत्रिकी के संकाय भी हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर 10 एकस्व अधिकार तथा अनेक शोध पत्र व पुस्तकों की रचना की है।

प्रो. मूना ने भा॰प्रौ॰सं॰ कानपुर (1981-1985) से विद्युत अभियांत्रिकी में बीटेक व भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर (1985-1989) से संगणक विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनकी शोध रुचियों में अंतःस्थापित कंप्यूटिंग, संगणक सुरक्षा, वीएलएसआई अभिकल्प तथा ऑपरेटिंग प्रणाली शामिल हैं।

प्रो. मूना ने स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, ई-पासपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह, मोबिलिटी कार्ड आदि जैसे देश के कुछ प्रमुख अनुप्रयोगों को परिभाषित करने में बड़ी मूल्यवान भूमिका निभाई है। प्रो. मूना ईवीएम के लिए भारत निर्वाचन आयोग की तकनीकी समीति के एक सक्रिय सदस्य हैं तथा ईवीएम व वीवीपीएटी को परिभाषित करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने मतदाताओं के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल और राष्ट्रीय निर्वाचक खोज को परिभाषित करने में भी योगदान दिया है।

प्रो. मूना कई पुरस्कार व सम्मान से अलंकृत हैं जिसमें, भारत-अमरीका विज्ञान व प्रौद्योगिकी अध्येतावृत्ति, पूनम व प्रभु गोयल चेयर प्राध्यापकी, 2010 का वासविक पुरस्कार, आईईएसए टेक्नो-विज़नरी पुरस्कार 2014, महाराष्ट्र विज्ञान अकादमी अध्येतावृत्ति 2015, सर्वोत्तम निर्वाचन अनुप्रयोग के लिए भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय पुरस्कार 2016, तथा हाल ही में 2022 का आईटी पहलों के लिए भारत निर्वाचन आयोग का विशेष पुरस्कार शामिल हैं।

ईमेल

director@iitgn.ac.in

दूरभाष

+91-79-2395 2001/ 2002