शैक्षणिक सलाहकार परिषद
शैक्षणिक सलाहकार परिषद प्रसिद्ध व प्रमुख शिक्षकों की सहभागिता से बना है जो भा॰प्रौ॰सं॰ गांधीनगर के शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रति वर्ष मिलते हैं। शैक्षणिक सलाहकार परिषद महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीतिक व बाहरी जानकारी प्रदान करती है क्योंकि संस्थान 1000 छात्रों की संख्या से बढ़ कर 5000 छात्रों की क्षमता वाला संस्थान बनने की ओर अग्रसर है।